अहमदाबाद का शाही बाग गूंज उठा ठहाकों और तालियों से जब
हास्य कवि अलबेला खत्री के अनूठे मंच संचालन में
लाफ़्टर चैम्पियन राजीव निगम, कवयित्री ममता शर्मा,
हास्य कवि जनि बैरागी, अतुल ज्वाला, शम्भूसिंह मनहर
तथा साहिल अलीगढ़ी ने अपनी प्रस्तुति से समां बाँधा और
दर्शकों को लोट पोट कर दिया
13 जनवरी की रात मारवाड़ी जैन युवा संघ द्वारा आयोजित
इस विराट हास्य कवि सम्मेलन - हास्य हंगामा 2010 का
संयोजन www.albelakhatri.com द्वारा किया गया था जिसे
सबने खूब सराहा

laughter ke phatke in ahemdabad by hasya kavi albela khatri